- जो जानकारी एक राजकीय पक्ष के पदाधिकारी को मिल सकती है, वह गुप्तचर तंत्र को कैसे नहीं मिलती ? क्या यह लज्जाजनक नहीं ?
- जनता की अपेक्षा है कि सरकार इस प्रकरण की गहराई से जांच कर, ऐसे देशद्रोही कलाकारों के नाम उजागर
करे ! - पाक का समर्थन करनेेवाले और उनकी सहायता करनेवाले कलाकार और राजकीय पक्षों के नेताआें पर भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए !
नई देहली – बॉलीवुड के कुछ प्रसिद्ध कलाकार आइ.एस.आइ. और पाक सेना के संपर्क में हैं, ऐसी खलबली मचा देनेवाला दावा भाजपा के उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने एक ट्वीट द्वारा किया । पांडा ने अपनी ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया ।
Came across shocking threads documenting personal & business links of some Bollywood personalities with certain Pakistanis & NRIs with undeniable track record encouraging violence in J&K, who have verifiable links to ISI & Pak army. I urge patriotic Bollywoodies to renounce them.
— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) July 22, 2020
पांडा ने ट्वीट में कहा है कि, ‘बॉलीवुड में कुछ प्रसिद्ध कलाकार जम्मू-कश्मीर में हिंसा भडकानेवाले पाकिस्तानी नागरिक और अनिवासी भारतीयों के संपर्क में हैं और उनका पाकिस्तानी व्यक्तियों से व्यावसायिक संबंध भी हैं । इसके साथ ही उनका आइ.एस.आइ. नामक पाकिस्तानी गुप्तचर संगठन और पाकिस्तानी सेना से भी संबंध है । इसकी सहजता से निश्चिती की जा सकती है । बॉलीवुड के देशभक्त लोगों को ऐसे लोगों से दूर रहने का मैं आवाहन करता हूं ।’
अन्वेषण तंत्र योग्य कदम उठाएगी ! – दी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन
पांडा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘दी सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन’के (‘सी.आइ.एन.टी.ए.ए.’के) अध्यक्ष अमित बहल ने कहा, ‘‘हमारे सभी कलाकार कानून का पालन करनेवाले हैं । हम राष्ट्रवादी और भारतीय समर्थक हैं । एक भी पाकिस्तानी कलाकार हमारी संगठन का सदस्य नहीं । हमें विश्वास है कि अब जो हुआ है, उस संबंध में केंद्रीय अन्वेषण तंत्र सहित अन्य अन्वेषण तंत्र योग्य कदम उठाएंगे ।’’
ऐसे कलाकारों के नाम उजागर करें ! – सामाजिक माध्यमों पर मांग
पांडा के इस दावे के उपरांत सामाजिक माध्यमों पर मांग की जा रही है कि ‘ऐसे कलाकारों के नाम उजागर करें और उनसे संबंधित तथ्य जनता के समक्ष लाएं ।’ कुछ लोगों ने इस प्रकरण के राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र की जांच करने की मांग की है ।