दक्षिण अफ्रीका में ईसाई धर्मप्रसारक द्वारा हिन्दू विरोधी विषवमन : ‘साउथ अफ्रीका हिन्दू महासभा’ की शिकायत के पश्‍चात ‘फेसबुक’ ने ‘वीडियो’ हटाया

  • ईसाइयों का खरा स्वरूप ! कहां यह ‘विश्‍व ही मेरा घर है’, ऐसी सीख देनेवाले हिन्दू धर्म के महान संत, तो कहां अन्य धर्म के संबंध में द्वेषभावना फैलानेवाले ईसाई धर्मप्रसारक !
  • हिन्दू धर्म पर हो रहे आघात के विरोध में तत्परता से कृत्य करनेवाले ‘साउथ अफ्रीका हिन्दू महासभा’ का अभिनंदन ! भारत के हिन्दुत्वनिष्ठों को इससे बोध लेना चाहिए !

डरबन (दक्षिण अफ्रीका) – यहां के एक भारतीय वंश के ईसाई धर्मप्रसारक ने हिन्दू विरोधी विषवमन किया । इसके विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठों की शिकायत के उपरांत ‘फेसबुक’ ने उक्त ‘वीडियो’ हटा दिया । इस धर्मप्रसारक का नाम सिमन ब्रैडली चेट्टी है ।

चेट्टी, डरबन के दक्षिण में स्थित चॅट्सवर्थ में भीड को संबोधित कर रहे थे । इसमें उन्होने हिन्दू धर्म के विरोध में विषवमन किया । यह ‘वीडियो’ ‘फेसबुक’ के माध्यम से सर्वत्र प्रसारित हो गया । उसे देखने के पश्‍चात हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन ‘साउथ अफ्रीका हिन्दू महासभा’ ने उस पर आपत्ति उठाते हुए उसका विरोध किया । इस संगठन ने कहा है कि ‘हमने चेट्टी तथा वह जिस चर्च से संबंधित हैं, उस चर्च के विरोध में पुलिस में नियमानुसार शिकायत प्रविष्ट की है । संबंधितों को बिना शर्त क्षमा मांगनी चाहिए । हिन्दुओं द्वारा इस प्रकार के आघात सहन नहीं किए जाएंगे । ‘फेसबुक’ से उक्त ‘वीडियो’ को हटा दिया गया है ।’

अन्य पंथियों द्वारा चेट्टी की निंदा

हिन्दू धर्म का अपमान करने से चेट्टी के विरोध में सामाजिक माध्यमों द्वारा यहां के अन्य पंथियों ने भी रोष व्यक्त किया है तथा उनकी निंदा भी की है । सामाजिक माध्यमों द्वारा मांग की गई है कि, ‘चेट्टी ने धार्मिक उपक्रम के लिए भीड एकत्रित कर कोरोना की पृष्ठभूमि पर दक्षिण आफ्रीका में वर्तमान में चल रही यातायात बंदी का भी उल्लंघन किया है । इसलिए पुलिस उन पर कठोर कार्यवाही करे ।’