२४ घंटों में २८७ रोगियों की मृत्यु
नई देहली – कोरोना रोगियों की संख्या में भारत अब अमेरिका, ब्राजील, रशिया और ब्रिटेन इन देशों के उपरांत ५वें क्रमांक पर पहुंच गया है । गत २४ घंटों में देश में कोरोना के ९ सहस्र ९७१ रोगी मिले हैं तथा २८७ लोगों की मृत्यु हो गई है । देश में अब कोरोना के रोगियों की कुल संख्या २ लाख ४६ सहस्र ६२८ हो गई है । इनमें से १ लाख १९ सहस्र २९३ रोगी ठीक हो चुके हैं तथा १ लाख २० सहस्र ४०६ रोगियों का वर्तमान में उपचार चल रहा है ।
‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था’ के (‘एम्स’ के) संचालक रणदीप गुलेरिया ने दावा किया है कि, ‘विभिन्न राज्यों में अलग-अलग समय पर कोरोना के रोगियों की संख्या में बडी मात्रा में वृद्धि होने की संभावना है । देहली और मुंबई जैसे शहरों में स्थानीय सामाजिक संक्रमण हुआ है; परंतु संपूर्ण देश में ऐसी स्थिति नहीं है ।’