सुरक्षाबलों का अपमान करने के प्रकरण में एकता कपूर द्वारा क्षमायाचना

‘एक्स.एक्स.एक्स.-२’ नामक ‘वेब सीरीज’ से आपत्तिजनक दृश्य हटाया 

यद्यपि एकता कपूर ने क्षमा मांगी है, तथापि उनके द्वारा सुरक्षा बलों का किया गया अपमान अक्षम्य है । इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए । उनकी यह ‘वेब सीरीज’ बंद कर संबंधितों को बंदी ही बनाना चाहिए, जिससे अन्य कोई भी इस प्रकार से अपमान करने का साहस नहीं कर पायेगा !

मुंबई – एकता कपूर ने उनकी ‘एक्स.एक्स.एक्स.-२’ इस ‘वेब सीरीज’ से आपत्तिजनक दृश्य के प्रकरण में भारतीय सुरक्षा बलों से क्षमा मांगते हुए वह दृश्य हटाने की जानकारी दी है । इस दृश्य में एक सेना के अधिकारी की पत्नी को अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है । इस पर भूतपूर्व सैनिकों के संगठन ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इस ‘वेब सीरीज’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी ।

शोभा डे के एक कार्यक्रम में इस बारे में बात करते हुए एकता कपूर ने कहा कि, ‘एक व्यक्ति और एक संगठन के रूप में हम भारतीय सेना का आदर करते हैं । हमारी सुरक्षा में उनका बडा योगदान  है ।‘