नई देहली – हॉगकॉग विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक शोध में यह दावा किया गया है कि, आंखों के माध्यम से भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है ।
‘सार्स’ विषाणु की तुलना में कोरोना का विषाणु १०० गुना अधिक तीव्रगति से शरीर में फैल रहा है, यह दावा भी इन शोधकर्ताओं ने किया है । ‘द लान्स रेस्पीरेट्री मेडिसीन जर्नल’ में इस संदर्भ में ब्यौरा प्रकाशित किया गया है । इस ब्यौरे के अनुसार डॉ. माइकल चान के नेतृत्व में हॉगकॉग विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं का एक समूह शोध कर रहा है । अन्य एक शोध के अनुसार ऐसा बताया गया है कि, शारीरिक संबंधों के कारण भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है । इस शोध में पुरुष के वीर्य में कोरोना विषाणु के दिखाई देने की भी बात बताई गई है ।