एक ओर भारत कश्मीर में आतंकवाद को नष्ट करने का प्रयास कर रहा है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान नए-नए आतंकी संगठनों की स्थापना कर आतंकवाद को बढावा देने का प्रयास कर रहा है । उसके कारण ही भारत ने कश्मीर में भले ही कितने भी आतंकियों को मार डाला, तब भी उसका आश्रयस्थान पाकिस्तान को नष्ट किए बिना कश्मीर में आतंकवाद नष्ट नहीं होगा, यह सच्चाई पुनः ध्यान में आती है !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – कश्मीर में आतंकवाद फैलाने हेतु पाकिस्तान ने ‘द रेजिस्टन्स फ्रंट’ नाम से एक नए आतंकी संगठन की स्थापना की है । पिछले कुछ सप्ताह में कश्मीर में हुए आतंकी आक्रमणों का दायित्व ‘द रेजिस्टन्स फ्रंट’ने ही लिया था । लष्कर-ए-तोयबा के ३ प्रमुख आतंकियों का ‘द रेजिस्टन्स फ्रंट’पर नियंत्रण है । पिछले वर्ष कश्मीर में धारा ३७० को हटाए जाने के पश्चात इस संगठन की स्थापना की गई थी । इसके द्वारा पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद कश्मीर का आंतरिक विषय है, ऐसा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है ।