अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डॉनल्ड ट्रम्प का वक्तव्य !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – भारत के मतदाताओं की संख्या सुधारने हेतु सम्मत की गई १८२ करोड रुपयों की निधि अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डॉनल्ड ट्रम्प ने निरस्त की । एलन मस्क के नेतृत्व में सरकारी कार्यक्षमता विभाग द्वारा (‘डीओजीई’ द्वारा) यह निधि निरस्त करने की घोषणा की थी । उसपर अब ट्रम्प ने हस्ताक्षर किए हैं ।
Trump Slams $21M U.S. Funding for voter turnout in India: Why should we provide financial aid to India when it has plenty of money?
– U.S. President Donald TrumpThe U.S. was not giving money to India but was funding efforts to destabilize India. Now, if the U.S. itself is… pic.twitter.com/aDpHb3C313
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 19, 2025
ट्रम्प ने इस आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा ‘हम भारत को २ करोड १० लाख अमेरिकी डॉलर्स (१८२ करोड रुपए) क्यों दे रहे हैं ? उनके पास बहुत धन है । वे हमारी अपेक्षा विश्व के सबसे अधिक राजस्व लेनेवाले देशों में से एक हैं; उनका कर बहुत अधिक होने के कारण हम वहां पहुंच नहीं पाते हैं । मैं भारत एवं उनके प्रधानमंत्रीजी का बहुत आदर करता हूं; परंतु हम मतदाता वृद्धि हेतु उन्हें धन क्यों दे रहे हैं ?’ ऐसा प्रश्न उन्होंने उठाया है । (ट्रम्प को अब जांच कर जनता को बताना होगा कि यह पैसा निरंतर क्यों एवं किस कार्य हेतु व्यय किया जाता था । – संपादक)
संपादकीय भूमिकाअमेरिका भारत को नहीं, अपितु भारत को अस्थिर करने हेतु धन देता था, अब यदि अमेरिका ही उसे बंद करता है, तो भारत को आनंद ही होगा ! साथ ही अमेरिका भारत में किसको धन दे रहा था एवं वे उस पैसों का किस प्रकार प्रयोग कर रहे थे, यह भी उजागर होना चाहिए ! |