US Government Jobs Layoff : अमेरिका की ट्रम्प सरकार ने ९ सहस्र ५०० सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से हटाया !

डॉनल्ड ट्रम्प (दाएं) और ऊनके परामर्शदाता इलॉन मस्क (बाएं)

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका सरकार ने ९ सहस्र ५०० से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है । ट्रम्प के परामर्शदाता इलॉन मस्क ने सरकारी कर्मचारी अल्प करने का अभियान क्रियान्वित किया है । निकाले गए कर्मचारियों में अधिकांश कर्मचारी सरकारी भूमि पर चलनेवाले उद्योगों का प्रबंधन देखना एवं भूतपूर्व सैनिकों की देखभाल करना, ऐसी सेवाओं से संबंधित थे । अमेरिका ने इससे पूर्व ही ७५ सहस्र कर्मचारियों को निवृत्ति (रीटायरमेंट) प्रस्ताव देते हुए नौकरी से हटाने की प्रक्रिया आरंभ की है ।

संपादकीय भूमिका 

देशहित के लिए कठोर निर्णय किस प्रकार लिए जाते हैं, यह बात ट्रम्प से सीखें !