इस्लामाबाद – प्रयागराज में आरंभ हुए महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में शुरू हो गई है । महाकुंभ मेले के समय विश्व भर से लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं यद्यपि, पाकिस्तान में हिन्दू वीज़ा संबंधी समस्याओं के कारण भाग नहीं ले सकते । इसलिए पाकिस्तान में हिन्दुओं ने अलग से महाकुंभ मेले का आयोजन किया है । इसमें वह गंगा जल से स्नान कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं ।
पाकिस्तानी यूट्यूबर हरचंद राम ने इस अनोखी घटना का वीडियो अपने ब्लॉग पर प्रसारित किया है । यह महाकुंभ मेला पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले में मनाया जा रहा है । महाकुंभ में गंगा स्नान का विशेष महत्व है । इसलिए भारत से गंगाजल लाकर यहां की झील में मिलाया गया है । इसमें स्नान कर हिन्दू श्रद्धालु गंगा स्नान का अनुभव ले रहे हैं । एक भक्त का कहना है कि यद्यपि प्रयागराज जाना संभव नहीं है, अतः गंगा के पानी में स्नान करने से उसी प्रकार का अनुभव होता है ।