इंफाल (मणिपुर) – राज्य के काकचिंग में १४ दिसंबर की शाम कुकी ईसाई आतंकियों ने २ हिन्दू श्रमिकों की गोलीबार कर हत्या की । सुनालाल कुमार (आयु १८ वर्ष) एवं दशरथ कुमार (आयु १७ वर्ष) ऐसे उनके नाम हैं । वे बिहार के गोपालगंज के निवासी थे ।
#ManipurViolence: Two Hindu laborers from Gopalganj Bihar shot dead in #Manipur!
It is outrageous that while Christian #terrorists in Manipur are selectively killing Hindus, not a single political party in India is speaking about it!#Migrants pic.twitter.com/DcmYx7T8dh
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 15, 2024
दूसरी ओर थौबल में पुलिस एवं आतंकियों की मुठभेड में एक आतंकवादी की मृत्यु हुई, जबकि ६ आतंकियों को बंदी बनाया गया है । उनसे बडी मात्रा में शस्त्र-अस्त्र एवं गोलाबारूद अधिग्रहित किया गया है । कुछ दिन पूर्व पुलिस शस्त्रालय से ये शस्त्र लूटे गए थे ।
संपादकीय भूमिकामणिपुर में ईसाई आतंकियों द्वारा हिन्दुओं को चुन-चुनकर मार डाला जा रहा है । इस विषय में भारत का एक भी राजनीतिक दल कुछ नहीं बोलता, यह दुखदाई है ! |