Bangladesh Electricity Dues : बांग्लादेश पर भारत की विद्युत कंपनियों के ९ सहस्र ५०० करोड रुपए से अधिक शेष बकाया !

ढाका – भारत की विद्युत कंपनियों के बांग्लादेश पर ९ सहस्र ५०० करोड रुपए से अधिक शेष बकाया है । बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के उपरांत यह पैसा फंसा है । अदानी विद्युत कंपनी के लगभग ६ सहस्र ७०० करोड रुपए बांग्लादेश में रोके हैं । वर्तमान में भारतीय कंपनियां बांग्लादेश को उधारी पर विद्युत उपलब्ध कराती हैं ।

१. एक समाचार संस्था द्वारा प्रसारित किए ब्योरे के अनुसार बांग्लादेश पर ‘अदानी पावर’, ‘पीटीसी इंडिया’, ‘एन.टी.पी.सी.’, ‘एस.ई.आई.एल.’ और ‘पावर ग्रिड’ इत्यादि भारतीय कंपनियों के ९ सहस्र ५०० करोड रुपए से अधिक का शेष बकाया बांग्लादेश को देना आवश्यक है ।

२. बिजली के शेष बकाया पैसा रहने के पीछे बांग्लादेश का वर्तमान आर्थिक संकट ही मुख्य कारण है । सत्तापरिवर्तन सहित बांग्लादेश आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है । बांग्लादेश के विदेशी मुद्रा कोष पर भी संकट आया है । इसके लिए बांग्लादेश ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से भी सहायता मांगी है ।

३. बांग्लादेश अनियमित हिन्दुओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा और सडकों पर होने वाली अशांति के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर परिणाम हुआ है ।

संपादकीय भूमिका

भारत के नाम पर नाक-भौं सिकोडने वाले बांग्लादेश से भारत को यह पैसा वसूल करना आवश्यक !