Bangladesh New Home Affairs Adviser : बांग्लादेश में गृह परामर्शदाता (home-advisor) पद पर जहांगीर आलम चौधरी को नियुक्त किया गया !

एम. सखावत हुसेन को पद पर से हटाया !

(निवृत्त) लेफ्टैनंट जनरल जहांगीर आलम चौधरी और (निवृत्त) ब्रिगेडियर जनरल एम. सखावत हुसेन

नई देहली – बांग्लादेश के ‘डेली स्टार’ नामक दैनिक ने प्रसारित किए समाचार-पत्र के अनुसार (निवृत्त) ब्रिगेडियर जनरल एम. सखावत हुसेन को देश की अंतरिम सरकार के गृह मंत्रालय के परामर्शदाता पद से हटाया गया है । अब उनके स्थान पर (निवृत्त) लेफ्टैनंट जनरल जहांगीर आलम चौधरी की नियुक्ति की गई है । जहांगीर के साथ ४ नए परामर्शदाताओं को पद की शपथ दी गई । मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार ने ४ मंत्रालय, साथ ही राष्ट्रपति कार्यालय में समझौतों पर ५ सचिवों की नियुक्ति की है ।

ब्रिगेडियर जनरल (निवृत्त) एम. सखावत को उनके ही वक्तव्य की आलोचना करते हुए गृह परामर्शदाता पद से हटाया गया है । छात्र नेताओं ने उनके वक्तव्य पर आपत्ति जताई थी । तदनंतर, बीएन्पी एवं उनकी तीन सहकारी संगठनों द्वारा उनके त्यागपत्र की मांग की थी ।

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेश के गृह परामर्शदाता पद पर चाहे किसकी भी नियुक्ति क्यों न हो, तथापि वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं लेता, यही वास्तविकता है !