सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
‘साम्यवाद’ शब्द के अनुरूप कहीं भी ‘समानता क्यों नहीं होती ?’, इस संबंध में भी साम्यवादियों को जिज्ञासा नहीं होती; क्योंकि मूलभूत कारण, उदा. प्रारब्ध, अनिष्ट शक्तियों की पीडा, साधना इत्यादि उनको समझ में नहीं आता । अतः इन कारणों को दूर करने में वे कैसे सहायता कर सकते हैं ? इसीलिए शीघ्र ही ‘साम्यवाद’ शब्द ही पृथ्वी से समाप्त हो जाएगा ।’
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक