Donald Teump : डोनाल्‍ड ट्रम्‍प को मार डालने का षड्‌यंत्र रचने के प्रकरण में अमेरिका में पाकिस्‍तानी नागरिक को बंदी बनाया गया

बाएंसे आसिफ मर्चंट और डोनाल्‍ड ट्रम्‍प

वॉशिंग्‍टन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्‍ट्रपतिपद के प्रत्याशी डोनाल्‍ड ट्रम्‍प की हत्‍या का षड्‌यंत्र रचने के आरोप में अमेरिका में पाकिस्‍तानी व्‍यक्‍ति को बंदी बनाया गया है । आसिफ मर्चंट (आयु ४६ वर्ष) ऐसा उसका नाम है । आसिफ मर्चंट ने वर्ष २०२० में इरान के रिवोल्‍युशनरी गार्ड्‍स के सर्वोच्‍च कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्‍या का प्रतिशोध लेने अमेरिकी नेताओं की हत्‍या का षड्‌यंत्र रचा था । यह जानकारी उजागर होने के उपरांत अमेरिकी सरकार ने भूतपूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प एवं अन्य अधिकारियों की सुरक्षा में वृद्धि की है ।

अमेरिका जाने से पूर्व आसिफ मर्चंट अनेक दिनों तक इरान में रहा था । अप्रैल में पाकिस्‍तान से अमेरिका पहुंच गया था । यहां आने के पश्चात उसने न्‍यूयॉर्क में हत्‍या हेतु गुंडों को ढूंढने का प्रयास किया था ।

संपादकीय भूमिका 

विश्व में पाकिस्‍तानी नागरिक चाहे कहीं भी हों, तब भी वे वहां के समाज एवं राजनीतिज्ञों के लिए संकटकारी होते हैं, यह इसीका उदाहरण !