जिज्ञासु का सनातन संस्था के रामनाथी, गोवा के आश्रम संबंधी गौरवोद्गार !
भारतभूमि ऋषि-मुनियों की तपोभूमि है । उनके तप, त्याग और बलिदान से यह धरती अभिसिंचित हुई है, ऐसा मैंने पढा और सुना था । सनातन के रामनाथी आश्रम का अवलोकन करते समय हमने जो बातें पढी और सुनी हैं, वे सत्य हैं, ऐसा अनुभव हुआ ।