भारत-अमेरिका संबंध सामान विचारों पर आधारित हैं ! – अमेरिकी रक्षा मंत्री

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

सिंगापुर – अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि भारत-अमेरिका संबंध सामान दृष्टिकोण और सामान विचार पर आधारित हैं। वह यहां आयोजित ‘शांगरी ला डायलॉग्स’ सम्मेलन में बोल रहे थे। यह एशिया का प्रमुख रक्षा शिखर सम्मेलन है।

१. एक प्रतिनिधि ने ऑस्टिन से भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में पूछा। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सद्यस्थेती भारत के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। हम भारत के साथ बख्तरबंद(लोहे की चादर से सुरक्षित) वाहनों के सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं। इस परियोजना में प्रगति हुई है।

२. ऑस्टिन ने कहा कि “हम रक्षा उद्योग की गति में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए इंडो–पेसिफिक क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ काम कर रहे हैं।” अमेरिका इंडो-पैसिफिक में अहम भूमिका निभाता रहेगा।

३. ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र में ताइवान, फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया तथा वियतनाम के देशों के साथ-साथ हिंद महासागर और दक्षिण चीन सागर भी  सम्मिलित हैं।