भारत ने कनाडा के ४१ राजनैतिक अधिकारियों को बाहर निकालकर कनाडा को दिया प्रत्युत्तर !
ओटावा (कनाडा) – कनाडा ने भारत के अपने राजनैतिक कार्यालय में काम करनेवाले अनेक भारतीय कर्मचारियों को निकाल दिया है । साथ ही चंडीगढ़, मुंबई और बेंगलुरू स्थित कनाडा के वाणिज्य दूतावास के सभी कर्मचारियों को भी निकाल दिया है । इस संबंध में कनाडा के उच्चायुक्तालय के जनसंपर्क कार्यालय ने कहा कि भारत द्वारा कनाडा के राजनीतिक अधिकारियों को निकालने के उपरांत यह निर्णय लिया गया है । पिछले वर्ष भारत ने कनाडा को उसके ६२ में से ४१ कर्मचारियों को वापस बुलाने के लिए कहा था । दोनों देशों के राजनीतिज्ञों की संख्या समान करने के लिए यह निर्णय दिए जाने का विदेश मंत्रालय ने कहा था । ‘भारत में उपस्थित कनाडा के अतिरिक्त कर्मचारी हमारी अंतरंग बातों में हस्तक्षेप करते हैं’, ऐसा आरोप भारत में किया था ।
भारत में हमारे नागरिकों को सेवा के लिए भेजना जारी ही रखेंगे ! – कनाडा
‘हम भारत में हमारे नागरिकों को सेवा के लिए भेजना जारी ही रखेंगे । कनाडा में पढने के लिए, काम करने के लिए अथवा रहने के लिए भारतीय नागरिकों का स्वागत भी हम करते रहेंगे ।’ – कनाडा के उच्चायुक्त