Hydrographic Survey Deal : मालदीव भारत के साथ जलविज्ञान सर्वेक्षण समझौते का नूतनीकरण नहीं करेगा !

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा आत्मघाती घोषणा !

माले (मालदीव) – भारतीय सैनिकों को देश छोडने का आदेश देने के उपरांत अब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ‘भारत के साथ जलविज्ञान सर्वेक्षण समझौते का नूतनीकरण नहीं करेगा’, ऐसा घोषित किया है । मुइज्जू ने कहा, ‘पानी के नीचे जो भी है, वह हमारी संपत्ति है, हमारी धरोहर है ।’

मुइज्जू ने आगे कहा, ‘मालदीव इस माह मालदीव के जलक्षेत्र पर २४ घंटे निगरानी रखनेवाली टैक्नोलोजि स्थापित करने का काम कर रहा है । जिससे बडा क्षेत्र होने पर भी अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र पर नियंत्रण रखा जा सके ।’

संपादकीय भूमिका

विनाश काल आने पर बुद्धि गलत निर्णय लेती है, उसीका एक उत्तम उदाहरण है, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा लिया गया निर्णय !