Pakistan Support Maldives : दिवालिया हुए पाकिस्तान का मालदीव को ‘आर्थिक सहायता करेंगे’, ऐसा आश्वासन !

भारत ने मालदीव को दी जानेवाली आर्थिक सहायता में की कटौती !

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू तथा पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत द्वारा मालदीव को दी जानेवाली आर्थिक सहायता में २२% कटौती की गई है । वर्ष २०२४-२५ आर्थिक वर्ष में मालदीव के विकास के लिए केवल ६०० करोड रुपए का प्रावधान किया गया है । पिछले वर्ष यह रकम ७७० करोड ९० लाख थी । विविध योजनाओं के अंतर्गत यह सहायता दी जा रही थी । भारत द्वारा सहायता में कटौती करने के उपरांत पाकिस्तान ने मालदीव को विकास कामों में आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है । पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से दूरभाष पर चर्चा करते समय यह आश्वासन दिया ।

संपादकीय भूमिका

स्वयं दूसरों से भीख मांग कर दिन गुजारनेवाला पाकिस्तान कहता है मालदीव को आर्थिक सहायता देंगे, इससे अच्छा मजाक नहीं हो सकता ! ‘पाकिस्तान द्वारा मालदीव को सहायता करनी चाहिए’, यह पाकिस्तान के नागरिकों को स्वीकार है क्या ?