वाशिंगटन – पाकिस्तान को बचाना है, तो उसे भारत से अच्छे संबंध प्रस्थापित करने होंगे, ऐसा विधान मूलतः पाकिस्तानी वंश के अमेरिकन उद्योगपति साजिद तरार ने एक साक्षात्कार में किया । उन्होंने आगे कहा, “भारत से व्यापार और पर्यटन बढाने के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व को कदम उठाने ही पडेंगे । भारत से व्यापार करना होगा; कारण यह पाकिस्तान के अस्तित्व का प्रश्न है । प्रधानमंत्री मोदी शक्तिशाली नेता हैं ।”
पाकिस्तान आना, यह मोदी का साहसी कदम था !
साजिद तरार ने आगे कहा कि, ” मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो बडी राजकीय जोखिम उठाकर पाकिस्तान गए थे । वह पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर गए थे । यह बहुत साहसी कदम था । वह एक सामर्थ्यशाली नेता हैं । मैं उनका प्रशंसक हूं । मेरे भारत से घनिष्ठ संबंध हैं । मुझे भारत में अपार प्रेम मिलता है । हम (भारत और पाकिस्तान) एक ही उपखंड में शतकों से रह रहे हैं ।”