ओटावा (कनाडा) – भारत के साथ तनाव नहीं बढाना है । हमारे राजनीतिक अधिकारियों का भारत में रहना कनाडा के लिए महत्वपूर्ण है । कठिन समय में भी भारत के साथ अच्छे संबंध निर्माण करने के लिए हम ऐसे कदम उठाते रहेंगे, ऐसा विधान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किया है । भारत द्वारा उसके दूतावास के ४१ अधिकारियों को कनाडा वापस जाने के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय ट्रूडो बोल रहे थे । वह यहां मीडिया से बात कर रहे थे ।
भारत और कनाडा में चल रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बड़ा बयान, कहा- विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहते@narendramodi @JustinTrudeauhttps://t.co/hSbdHV2o8z
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) October 4, 2023
दूसरी ओर कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बताया कि राजनीतिक संकट से बाहर निकलने के लिए भारत के साथ चर्चा करनी है; कारण राजनीतिक बातों को परस्पर संवाद से ही अच्छे प्रकार से हल किया जा सकता है । हम भारत सरकार के संपर्क में हैं । कनाडा के राजनीतिज्ञो की सुरक्षा हमारे लिए अत्यधिक महत्त्व की है ।
Its important that diplomats remain on ground: Canadian Foreign Minister amid row with India
Read @ANI Story | https://t.co/BmIvgH4wdD#Canada #MelanieJoly #India pic.twitter.com/dKHy4Xi5Co
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2023
संपादकीय भूमिकाइसके लिए प्रथम कनाडा को उसके देश में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों को भारत को सौंपना चाहिए । साथ ही वहां चल रही खालिस्तानी मुहिम को निष्फल करना चाहिए । ये दोनों बातें ट्रूडो के न कर सकने के कारण कनाडा के अधिकारियों को निकालना आवश्यक ही है ! |