इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – आर्थिक दिवालियेपन के कारण पाकिस्तान को आंतरराष्ट्रीय आर्थिक कोष (International Monetary Fund) द्वारा ३ अब्ज डॉलर की सहायता करते समय कुछ शर्तें रखी गई थीं । उन शर्तों को पूरी करने के लिए पाकिस्तान में महंगाई बढ गई है । उन शर्तों में पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य बढाने की भी शर्त थी । अतः सरकार ने लगातार इंधन के भाव में वृद्धि की । पेट्रोल ३३१ रुपए हो गया है और डीजल ३२९ रुपए में बिक रहा है ।
पेट्रोल 300..सिलेंडर 3000 के पार, कहां पहुंच गया पाकिस्तान; क्या खाने के भी पड़ेंगे लाले?#Pakistan #PakistanCrisis https://t.co/21yBJIpGN4
— Zee News (@ZeeNews) October 3, 2023
पानी एवं बिजली के देयकों (बिलों) में भी २९.७० प्रतिशत वृद्धि हुई है । इसके अतिरिक्त घर में उपयुक्त गैस सिलिंडर में २४६ रुपए की वृद्धि होने से अब उसका मूल्य ३ सहस्त्र ७९ रुपए है ।