भारत के साथ ‘मुक्त व्यापार’ विषय पर किया जानेवाला विचार कनाडा की ओर से कुछ दिनों के लिए स्थगित  !

जबतक खालिस्तानियों पर कार्रवाई नहीं होती, तबतक कोई विचार नहीं होगा ! – भारत की भूमिका

बाएंसे जस्टिन ट्रुडो और नरेंद्र मोदी

ओटावा (कनाडा) – कनाडा ने भारत के साथ मुक्त व्यापार पर किया जानेवाला विचार कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया है । कनाडा के व्यापार मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसे अनुमोदन दिया है; किंतु इसके पीछे क्या कारण है, यह नहीं बताया । इस विचार के संदर्भ में एक भारतीय अधिकारी ने बताया कि अन्य समस्याओं का निराकरण होने के पश्चात ही इन दोनों देशों में व्यापार से संबंधित विचार किया जाएगा । कनाडा में ऐसी कुछ राजनीतिक घटनाएं हो रही थीं जिन पर भारत ने आप‌त्ति उठाई थी । जबतक उनका निराकरण नहीं होता, तबतक कनाडा के साथ व्यापार समझौता नहीं होगा ।

१० सितम्बर को देहली में जी-२० परिषद के समय प्रधानमंधी नरेंद्र मोदीजी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के साथ बात की थी । उस समय उन्होंने कनाडा के खालिस्तानियों की भारत विरोधी गतिविधियों के संदर्भ में कडी कार्रवाई करने के लिए कहा था । तदुपरांत केवल ६ दिनों में ही कनाडा द्वारा भारत के साथ होनेवाली चर्चा आगे टाल दी गई है । कनाडा के साथ १० वर्ष के मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा चल रही है ।

संपादकीय भूमिका 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की भारतद्वेषी एवं खालिस्तान प्रेमी मानसिकता जबतक नष्ट नहीं होती, तबतक यह कहना ही उचित होगा कि कनाडा से किसी भी प्रकार की अपेक्षा करना व्यर्थ है  !