मुजफ्फरपुर (बिहार) में छात्रों को लेकर जा रही नौका पलटी : १८ छात्र लापता !

सीमा से अधिक छात्र बैठने से हुई दुर्घटना !

मुजफ्फरपुर (बिहार) – यहां विद्यालय के छात्रों से भरी नौका बागमती नदी में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । इस नौका में ३४ छात्र थे । उनमें से १८ छात्र लापता हैं । इस समय छात्रों को बचाने के लिए सरकारी व्यवस्था को आने में एक घंटा विलंब हुआ । (इसके लिए उत्तरदायी लोगों पर कडी कार्रवाई कर पुनः ऐसी स्थति न आए, सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए ! – संपादक) इस कारण यहां के नागरिकों में भीषण संताप है । वर्तमान में राष्ट्रीय आपत्ति नियंत्रण दल द्वारा छात्रों को ढूंढा जा रहा है । कहा जाता है कि नौका में सीमा से अधिक छात्रों को बिठाया गया था । इस कारण यह दुर्घटना हुई है ।

(सौजन्य : The Economic Times) 

संपादकीय भूमिका 

नौका में कितने लोगों को बैठना चाहिए ? एवं प्रत्यक्ष कितने बैठाए जाते हैं ?, क्या इस पर ध्यान देनेवाली कोई व्यवस्था नहीं है ? यदि आज ऐसी घटना होती है, तो भविष्य में भी इस कारण ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, सरकार ऐसा साधारण विचार क्यों नहीं करती ?