श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का विधान !
कोलंबो (श्रीलंका) – जापान, कोरिया और चीन जैसे देशों की हमने ७५ वर्षों पूर्व उल्लेखनीय प्रगति देखी, उसी मात्रा में अब भारत का समय आया है । हमारे देश को लगता है कि भारतीय रुपए का प्रयोग अमेरिकी डॉलर के समान होना चाहिए, ऐसा विधान श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने किया । वे यहां ‘इंडियन सीईओ फोरम’ को संबोधित कर रहे थे ।
Sri Lanka would want to see the Indian rupee used as much as the US dollar, President Ranil Wickremesinghe has said, days ahead of his first official visit to New Delhi.
— businessline (@businessline) July 15, 2023
राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की अगले सप्ताह भारत दौरे पर आने की संभावना है । इस फोरम के अध्यक्ष टी.एस. प्रकाश ने उनके भाषण में बोलते समय श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में भारतीय रुपए का प्रयोग करने का आह्वान किया था । इस पर राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने उपर्युक्त विधान किया ।