महंगाई के कारण पाकिस्तानी नागरिकों ने पर्यटन से बनाई दूरी
अमृतसर (पंजाब) – भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुछ स्थानों पर अधिकारिक रूप से आने-जाने के लिए प्रवेश द्वार हैं । उनमें से कुछ स्थानों पर शाम के समय दोनों देशों के ध्वज उतारे जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । यहां दोनों देशों के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित रहते हैं; लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन स्थानों पर भारत की ओर से बडी संख्या में नागरिक उपस्थित रहते हैं; लेकिन पाकिस्तान की ओर से नागरिकों की संख्या कम होती दिखाई दे रही है ।
पंजाब के अटारी, हुसैनीवाला और सादकी सीमा पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । यहां भारतीयों की ओर से नारेबाजी करते हुए सैनिकों को प्रोत्साहन दिया जाता है । अब यहां पाकिस्तान की ओर से नागरिक उपस्थित न रहने से पाकिस्तानी सेना का मनोबल गिरता हुआ दिखाई दे रहा है । हुसैनीवाला में हाथों की उंगलियों पर गिने जा सकने वाले पाकिस्तान के नागरिक दिखाई देते हैं । इसके पीछे पाकिस्तान आर्थिक दिवालियेपन की चौखट पर होने का कारण बताया जा रहा है । महंगाई के कारण पाकिस्तान के नागरिकों ने पर्यटन बंद किया है ।
संपादकीय भूमिकाआर्थिक दिवालियापन के कारण हुई पाकिस्तान की यह स्थिति उसका अंतिम समय समीप आने का द्योत्तक है ! |