वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के ५६ सबसे बडे शहरों की जनसंख्या कुल १० लाख से घट गई है । यहां के लोगों ने गांवों की ओर स्थलांतर करना आरंभ कर दिया है । जिस तरह अमेरिका के बडे शहरों को छोडकर लोग जा रहे हैं, वैसा ही चित्र वर्तमान में यूरोपियन देश जैसे स्वीडन, ब्रिटेन, फिनलैंड, नॉर्वे आदि में दिखाई दे रहा है । इसका परिणाम अनेक घटनाओं पर हुआ है । विशेषरूप से इसका परिणाम रेवेन्यू पर दिखाई दिया है l
अमेरिका के 56 बड़े शहरों की आबादी लगातार घट रही: छोटे कस्बों, बाहरी इलाकों में बस रहे लोग; शहरों का रेवेन्यू घट रहा#America #population https://t.co/j4njA37zTh pic.twitter.com/QoO8Sh9n4i
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) March 19, 2023
लॉस एंजिल्स में लॉन्ग बीच, शिकागो में नेपरविले और एल्गिन फिलाडेल्फिया में कैमडेन और विलमिंगटन जैसे क्षेत्रों में, गौरवर्णीय लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है, तथापि कुछ स्थानों पर कृष्ण वर्णीय लोगों की बस्ती बढ रही है । कहा जा रहा है कि इससे अमेरिकी शहरों पर अतिरिक्त बोझ कम होगा । साथ ही शहरों में महंगाई भी कम होगी । विशेषज्ञों का कहना है कि कम आय वाले लोगों और छात्रों का जीवन थोडा सहने योग्य (सुसह्य) होगा ।