पाकिस्तान की ‘नेशनल डे परेड’ पर विकट आर्थिक स्थिति की छाया !

इस्लामाबाद – पाकिस्तान सरकार ने २३ मार्च को मनाई जाने वाली ‘नेशनल डे परेड’ राष्ट्रपति भवन के लॉन में आयोजित करने का निर्णय लिया है । यह परेड केवल प्रतीकात्मक होगी । इसमें किसी भी देश के मेहमान को आमंत्रित नहीं किया जाएगा । ‘नेशलन डे परेड’ में पाकिस्तानी सेना उसकी ताकत दिखाती है ।

१. कुछ दिनों पूर्व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अनावश्यक सरकारी खर्च रोकने के लिए अनेक बडे निर्णय लिए थे । शाहबाज ने हाल ही में बताया था कि, देश की आर्थिक स्थिति को संवारने के लिए सरकार कठोर निर्णय लेने वाली है ।

२. पाकिस्तान की ‘नेशनल डे परेड’ कुछ मात्रा में भारत के गणतंत्र दिवस परेड के समान ही होती है । प्रतिवर्ष २३ मार्च को यह आयोजन इस्लामाबाद के सबसे बडे मैदान शकरपरिया में होता है । इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रुप में विदेश के प्रसिद्ध नेताओं को आमंत्रित किया जाता है ।