बांध बनाने जैसे केवल सतही उपाय करनेवाले शासनकर्ता नहीं चाहिए !

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी के ओजस्वी विचार

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले

‘केवल बांध बनाने से सूखे का सामना किया जा सकता है क्या ? बांध बनाया; परंतु वर्षा ही नहीं हुई, तो बांध का क्या उपयोग ? ‘इतने लोग सूखे के कारण मरे’, ऐसे ही समाचार प्रकाशित करते रहेंगे क्या ? ऐसा ना हो, इसलिए जनता को साधना हेतु प्रवृत्त करें । जनता साधना करेगी, तो सूखाअथवा बाढ कभी नहीं आएगी ।’

 – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक