भूकंप सहायता कार्य में व्यस्त होने का दिया कारण !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – टर्की में आए विनाशकारी भूकंप के उपरांत भारत द्वारा तत्परता से सहायता भेजने के पश्चात पाकिस्तान ने सहायता भेजने का प्रयास किया; परंतु भारत की तुलना में वह नगण्य होने से टर्की को प्रसन्न करने हेतु पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने टर्की का भ्रमण करने का कार्यक्रम बनाया था; परंतु टर्की ने उनका यह कार्यक्रम रद्द कर दिया है । इसके लिए टर्की सरकार ने सहायता कार्य में व्यस्त होने का कारण बताया है । मूलत: ऐसी स्थिति में इस देश का भ्रमण करने की आवश्यकता नहीं है । विश्व को भी यह ज्ञात है । तब भी भारत की तुलना में इस्लामी देश के रूप में अन्य इस्लामी देश को सहायता करने के दिखावे के लिए शरीफ टर्की जाने का प्रयास कर रहे थे । पाकिस्तान के नागरिकों ने इसका विरोध किया ।
'No need to come.. busy in quake relief works': Embarrassment for Pak PM as Turkey asks to cancel his visit#Turkey #TurkeyEarthquake #earthquakeinturkey #Paksitan #PakistanEconomy #ShehbazSharif #bilawalBhutto https://t.co/J04UmqVmRp
— India TV (@indiatvnews) February 8, 2023
संपादकीय भूमिकाइससे स्पष्ट होता है कि कश्मीर के सूत्र पर पाकिस्तान को सहायता करनेवाले टर्की ने पाकिस्तान को उसकी योग्यता दिखा दी ! |