कैनबेरा (आस्ट्रेलिया) – भारत के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पूऱे विश्व के नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं । अमेरिका के विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘भारत तथा अमेरिका के मध्य साझेदारी विश्व की सब से उत्पादक साझेदारी में से एक है ।’’
भारत में अमेरिका के दूतावास ने वीडियो बना कर अभिनंदन किया है । इस वीडियो में राघवन तथा स्टेफनी २ अमेरिकन अधिकारी भाऱतीय गायिका पवित्रा चाऱी के साथ ‘वन्दे मातरम्’ गाते दिखाई दे रहे हैं ।
अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल… 73वें गणतंत्र दिवस पर दुनियाभर के देशों ने भेजे शुभकामना संदेश #73rdrepublicday #america #australia #bhutan #indian #अमेरिका #गणतंत्रदिवस #मोदी #शुभकामना https://t.co/95hcFeyv0l
— Punjab Kesari (@PunjabKesariCom) January 26, 2023
आस्ट्रेलिया के नागरिक तथा यहां रहनेवाले भारतियों को एकत्रित आने का अवसर ! – आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी भारत को शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने कहा, ‘‘यह दिवस भारत की संस्कृति तथा कर्तृत्व का सम्मान करने का क्षण है । आस्ट्रेलिया के नागरिक तथा यहां रहनेवाले भारतियों को एकत्रित आने का यह अवसर है । मैं सब को शुभकामनाएं देता हूं ।
भारत में लोकतंत्र जीवित ! – मालदीव के विदेशमंत्री
मालदीव के विदेशमंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र केवल जीवित ही नहीं है, अपितु उसकी समृद्धि हो रही है । हम भारत को शांति, प्रगति तथा समृद्धि के लिए शुभकामनाएं देते हैं ।