न्यूयार्क (अमेरिका) – अमेरिका में ‘बम’ चक्रवात के कारण कडी ठंड पड रही है । इसमें अब तक ३४ लोगों की मृत्यु हुई है । कैनडा में भी ४ लोगों की मृत्यु हुई है । इस तूफान का परिणाम मेक्सिको में भी दिखाई दे रहा है ।
१. अमेरिका में मार्ग पर अनेक स्थानों पर बर्फ की परत एकत्रित होने से रुग्णवाहिकाएं (एम्बुलेंस) रोगियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं । अनेक नगरों में विद्युतपूर्ति खंडित हुई है तथा इसके कारण सहस्रों करोड रुपए का व्यवसाय भी बंद हो गया है ।
२. चक्रवात का प्रभाव ३ सहस्र २०० किलोमीटर क्षेत्र पर पडा है । न्यूयार्क राज्य के बफेलो नगर में ८ फीट बर्फ जम गया था । प्रतिकूल मौसम के कारण गत ४८ घंटे में १० सहस्र से अधिक विमान उडाने रद्द की गई हैं ।
#LIVE: At least 38 people dead due to bomb cyclone in US, Canada#USA #Canada #winterstorm https://t.co/AJcWDXNnTQ
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) December 26, 2022