अमरीकी नागरिकों में यूरोपीय देशाें में स्थानांतरित होने की मात्रा में वृद्धि

मंहगाई एवं अपराध हैं इसके प्रमुख कारण

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – वर्तमान में अमरीकी नागरिक भारी मात्रा में इटली, पोर्तुगाल, स्पेन, ग्रीस, फ्रान्स जैसे यूरोपीय देशाें में स्थायिक हो रहे हैं । इन देशाें में उनकी संख्या अब ४५ प्रतिशत तक बढ गई है । इस स्थनांनतर के मुख्य कारण हैं ‘अमेरिकन ‘डॉलर’का मूल्य अधिक है, इसलिए अमरीकी नागरिक दूसरे देशाें में स्थायिक होकर अल्प पैसों से अच्छे जीवनयापन को प्रधानता दे रहे हैं ।

१. कोरोना काल में अमरीका में ४ करोड से भी अधिक लोगों ने नौकरियां छोडीं । इस काल में नागरिकाें ने मंहगे उपचारों के कारण रुग्णालयाें में जाना टाला । उन्होंने नियमित जांच की ओर भी अनदेखी की । इसलिए अब अच्छे जीवनयापन के लिए उनके कदम यूरोपीय देशाें की ओर उठ रहे हैं ।

२. एक सर्वेक्षणानुसार अमरीकी नागरिकाें के मतानुसार अमरीका में मंहगाई के उपरांत ‘बंदूक संस्कृति’ एक बडी समस्या है । अमरीका में सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं सतत होती रहती हैं । इसके विपरीत देशों में अपराधों की मात्रा अल्प है । वहां अनेक कल्याणकारी योजनाएं होने से घर भी अल्प किराए में मिलते हैं ।