बांग्लादेश में पेट्रोल ५१ प्रतिशत और डीजल ४२ प्रतिशत महंगा

नागरिकों को श्रीलंका जैसी स्थिति होने का डर !

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में पेट्रोल की दर में इतिहास की अभी तक की सबसे अधिक दर प्रविष्ट हुई है । बांग्लादेश ने पेट्रोल का दर ५१ प्रतिशत बढाया है, तो डीजल की कीमत में ४२ प्रतिशत बढोतरी हुई है । एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष १९७१ में बांग्लादेश को स्वतंत्रता मिलने के उपरांत अभी तक की सबसे बडी बढोतरी है । पेट्रोल की कीमत बढने से पेट्रोल पंप के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी । ढाका के आसपास के क्षेत्रों के अनेक पेट्रोल पंपो ने काम बंद करने के भी वृत्त हैं ।

इस अत्यधिक बढोतरी के कारण नागरिकों को ‘अब श्रीलंका जैसी स्थिति आएगी’, ऐसा डर लगने लगा है । अनेक स्थानों पर आंदोलन चालू हुए हैं । इसके विरोध में पुलिस को कार्यवाही करनी पडी है । कुछ स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन होने के भी समाचार हैं ।