सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतजी, ज्ञानवापी मस्जिद से संबंधित वक्तव्य वापस लें !

  • भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणी महाराजजी की मांग !

  • श्रीराममंदिर के निर्माणकार्य में सरसंघचालक एवं रा.स्व. संघ का योगदान शून्य होने का दावा

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत

नई देहली – अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणी महाराजजी ने कहा, ‘‘सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतजी को ज्ञानवापी मस्जिद के संबंध में वक्तव्य देने की आवश्यकता नहीं थी । वे अपना वक्तव्य वापस लें’’ । उन्होंने प्रश्न उठाया है, ‘‘जमियत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना (इस्लाम के धार्मिक नेता) महमूद मदनी, मुसलमान आक्रमणकर्ताओं के पक्ष में हैं, क्या उसी प्रकार सरसंघचालक भी उनके पक्ष में हैं’’ ? सरसंघचालक द्वारा प्रश्न उठाया गया था कि श्रीरामजन्मभूमि के आंदोलन उपरांत संघ किभी भी आंदोलन में सिम्मिलित नहीं हुआ है । अब ज्ञानवापी का सूत्र उजागर हुआ है । ज्ञानवापी के संबंध में हमारी श्रद्धा पारंपारिक है; परंतु क्या अब प्रत्येक मस्जिद में शिवलिंग देखना है ?’’ चक्रपाणी महाराजजी इसी संदर्भ में संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा, ‘‘श्रीराममंदिर के निर्माणकार्य में सरसंघचालक एवं रा.स्व. संघ का कोई भी योगदान नहीं है ।’’