उत्तर प्रदेश में मस्जिद में गर्भवती पत्नी की हत्या के आरोप में इमाम बंदी

जादूटोना द्वारा अपनी पत्नी के गर्भ में बेटी होने का अनुमान होने के पश्चात उसे मार डाला !

आरोपी इमाम उस्मान

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक मस्जिद में गर्भवती पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक इमाम को बंदी बनाया है । आरोपी इमाम उस्मान ने अपने दोष की स्वीकृति दे दी है ।उस्मान ने बताया कि उनकी पत्नी हिना 8 महीने की गर्भवती थी । उसे एक बेटा चाहिए था । इसलिए उसने अपनी पत्नी के पेट में क्या था, यह पता लगाने के लिए अपने जादू का उपयोग किया । यह जानने पर कि उसके गर्भ में एक बेटी है, उसने हिना को गर्भपात कराने के लिए कहा; परंतु उसने इसे अस्वीकार कर दिया । इसके पश्चात उसने १२ मई को अपनी पत्नी को मस्जिद की छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी । मस्जिद की छत से गिरने पर वहीं हिना की मौत हो गई । यह पता चलने पर कि इमाम उस्मान उनकी बेटी का हत्यारा है, हिना की मां ने सहारनपुर पुलिस में उस्मान और उसके दो साथियों के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट करवाया । इस प्रकरण की जांच होने पर पुलिस अधिकारी पीयुष दीक्षित ने इमाम को दोषी पाया ।

संपादकीय भूमिका

  • मुसलमान जो आबादी में अल्पसंख्यक हैं, अपराध में बहुसंख्यक हैं !
  • अब नारीवादी संगठन इस पर चुप क्यों हैं ?