समाजवादी पार्टी से विरोध !
एटा – यहां जिलाधिकारी एवं जिला न्यायाधीश के घर के पास स्थित मुल्लेशाह दरगाह के अवैध निर्माण कार्य को प्रशासन ने तोडा । (जिलाधिकारी एवं जिला न्यायाधीश के घर के निकट अवैध निर्माण कार्य होने तक प्रशासन सो रहा था क्या ? आगे चलकर आतंकवादी इनके घर के पास कुछ तोड-फोड करेंगे, तब पुलिस एंव प्रशासन क्या करेंगे ? – संपादक) समाजवादी पार्टी इसका विरोध कर रही है । इस दरगाह के ऊपर अनेक कक्ष बनाए गए थे, उन्हें तोड दिया गया है । समाजवादी पार्टी के विधायक प्रदीप यादव ने कहा, इस कार्रवाई के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जायेगा । (समाजवादी पार्टी ने कभी हिन्दुओं की समस्या विधानसभा में उठाई है क्या? – संपादक)
UP के एटा में DM आवास से सटे दरगाह पर चला बुलडोजर: लगातार बढ़ता जा रहा था कब्जा, गुरुवार को लगता था मेला#UttarPradesh #Bulldozer https://t.co/ldT1SbUxFa
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) May 20, 2022
संपादकीय भूमिकामुसलमानों का अवैध अतिक्रमण तोडने का कार्य कर रहे प्रशासन का विरोध करने वाली समाजवादी पार्टी कानून विरोधी एवं संविधान विरोधी है ! |