नई देहली – अंतरराष्ट्रीय बजार में खाद्य तेल का मूल्य घटने से उसका परिणाम देश के खाद्य तेल के मूल्यों पर भी हुआ है । देश में खाद्य तेल का मूल्य कुछ मात्रा में कम हुआ है । राई, सोयाबीन, तिल और पाम तेल सस्ता हुआ है । भारत खाद्य तेल का बडा आयातक देश है । गत सप्ताह राई के तेल के आयात में गिरावट होते हुए भी मांग अल्प होने से तेल के दाम कम हुए हैं ।
खाने के कई तेलों की कीमतों में आई गिरावट, जानिए कितने रुपये में मिल रहा है सरसों का तेल https://t.co/2kPR9lAd8p via @NavbharatTimes #EdibleOil #mustardoil pic.twitter.com/k188Q8qcZf
— ET Hindi (@ETHindi) May 2, 2022
१. इंडोनेशिया से प्रतिवर्ष भारत बडी मात्रा में पाम तेल का आयात करता है; परंतु इस वर्ष इंडोनेशिया में महंगाई अत्यधिक बढने के कारण तेल की कमी प्रतीत हो रही है । इसलिए इंडोनेशिया ने पाम तेल केकी निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है । इससे भारत की अत्याधिक हानि हुई है ।
२. सूरजमुखी के तेल के लिए भारत यूक्रेन पर आधारित है । वर्तमान में रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध चल रहा है । इसलिए यूक्रेन से होनेवाला तेल का निर्यात ठप हो गया है । इस कारण भारत के सामने तेल के आयात के लिए अन्य मार्ग ढूंढने का आवाहन है । यदि वह सफल नहीं हुआ, तो भविष्यकाल में तेल की कमी हो सकती है ।