मॉस्को (रशिया) – रशिया के पास स्वयं का रक्षण करने की क्षमता है और इसका एहसास सभी को है । जब रशिया को स्वयं के अस्तित्व पर खतरा महसूस होगा, तब रशिया और युक्रेन युद्ध में परमाणु हथियारों का प्रयोग किया जाएगा, ऐसा विधान रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने ‘सी.एस.एन.’ न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में किया । ‘पुतिन परमाणु हथियारों का प्रयोग नहीं करेंगे, इस पर पूरा विश्वास है क्या ?’ ऐसा प्रश्न पेसकोव को पूछा गया था ।
Putin's spokesman concedes Russia hasn't yet achieved its aims in Ukraine and says Russia could use nuclear weapons if it faced "existential threat"https://t.co/frZk9ehGTv
— CNN International (@cnni) March 22, 2022
रशिया के पास परमाणु हथियारों का बडा भंडार है । यदि ‘तीसरा विश्व युद्ध हुआ’, तो यह परमाणु हथियारों के बल पर लडा जाएगा’, ऐसा विधान रशिया के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव ने किया था । साथ ही २८ फरवरी के दिन पुतिन ने परमाणु बलों को सतर्क रहने का आदेश दिया था ।