गत ५ वर्षाें में पाक के कारागृह में ९ भारतियों की मृत्यु !
नई देहली – पाकिस्तान सरकार द्वारा घोषित आंकडेवारी के अनुसार पाक के नियंत्रणकब्जे में ५७७ भारतीय मछुआरेमाछीमार हैं । पाकिस्तान ने स्वीकार किया है, कि उसने १ जनवरी २०२२ की लेन-देन सूची के अनुसार ५७७ मछुआरोंमाछीमारों को नियंत्रणकब्जे में लिया है । राजसभा में भाजपा के सांसद श्री. महेश पोद्दार द्वाराने पूछे हुए प्रश्न का उत्तर देते समय परराष्ट्र व्यवहार राजमंत्री वी. मुरलीधरन् ने बताया, कि पाकिस्तानी कारागृह में गत ५ वर्षाें में ९ भारतीय मछुआरोंमाछीमारों की पाकिस्तानी कारागृह में मृत्यु हो हुईगई है । भारत और पाकिस्तान के मध्यअंतर्गत वर्ष २००८ में हुए प्रस्तावकरार (ठराव) के अनुसार दोनों देश प्रत्येक वर्ष १ जनवरी एवं १ जुलाई को संबंधित देशों के कारागृह के नागरिक एवं मछुआरों की सूची की लेन-देन करते हैं ।
577 Indian fishermen in Pakistan’s custody, 9 died in last five years: MEA https://t.co/HXNrZ95ajc
— Hindustan Times (@HindustanTimes) March 22, 2022
परराष्ट्र व्यवहार राजमंत्री वी. मुरलीधरन् ने आगे कहा, कि भारत सरकार के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप वर्ष २०१४ से २ सहस्र १४० भारतीय मछुआरेमाछीमार और मछली मारने वाली ५७ भारतीय माछीमारी नौकाएं पाकिस्तान से वापस लाई गई हैं ।