पाकिस्तान आपका गुलाम है क्या ? ! – पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान का पश्चिमी देशों को प्रश्न

युक्रेन पर आक्रमण के लिए रशिया का निषेध करने वाले प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए पाक अनुपस्थित !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – जब भारत के अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर कश्मीर से विशेषाधिकार वापस लेने पर किसी भी पश्चिमी देश ने भारत से संबंध नहीं तोडे , उसके ऊपर कोई भी प्रतिबंध नही लगाए , ‘आप जो कहेंगे, वो करने के लिए हम आपके गुलाम हैं क्या ‘? ,ऐसा प्रश्न पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पश्चिमी देशों को एक सभा में बोलते समय पूछा ।

युरोपियन यूनियन के सदस्य राष्ट्रों सहित २२ राजनीतिक प्रमुखों ने १ मार्च के दिन संयुक्त पत्र द्वारा रशिया के युक्रेन पर आक्रमण का विरोध करने वाले संयुक्त राष्ट्रों की सर्वसाधारण  सभा में रखे प्रस्ताव का समर्थन करने का पाकिस्तान से आवाहन किया था । इस संबंध का पत्र सार्वजनिक किया गया है । युरोपियन यूनियन में हुए मतदान से पाकिस्तान दूर रहा था । इस विषय में इमरान खान ने उपरोक्त विधान किया । ‘युरोपियन यूनियन के राजदूतों ने भारत को ऐसा पत्र दिया था क्या ?’ ऐसा भी इमरान खान ने पूछा । इसके साथ उन्होंने ‘हम रशिया, अमेरिका, चीन और युरोप के मित्र हैं । हम किसी भी समूह में नहीं’, ऐसा भी स्पष्ट किया ।