|
|
शिवमोग्गा (कर्नाटक) – यहां के सीगेहट्टी परिसर में कुछ अज्ञात लोगों ने २० फरवरी की रात को बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा (आयु २६ वर्ष) की चाकू से वार कर हत्या की । इस आक्रमण में हर्षा के घायल होने के उपरांत उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया । इस हत्या के कारण वहां बडी मात्रा में हिंसा हुई । कई वाहनों में आग लगा दी गई, उसके कारण यहां बडी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है तथा शहर में धारा १४४ (जमाबंदी) लागू की गई है । शिवमोग्गा में २ दिनोंतक विद्यालयों और महाविद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है । इस हत्या के अन्वेषण के लिए विशेष अन्वेषण दल का गठन किया गया है । इस प्रकरण में पुलिस ने २ संदिग्धों को हिरासत में लिया है । इस हत्या का कारण अभीतक स्पष्ट नहीं हुआ है; परंतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने यह आरोप लगाया है कि हर्षा द्वारा हिजाब के विरोध में पोस्ट डालने के कारण उनकी हत्या की गई है । राज्य के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने हर्षा के परिजनों से भेंट की ।
Karnataka | A 26-year-old Bajrang Dal activist Harsha was allegedly murdered yesterday at around 9 pm in Shivamogga. Security heightened in the city.
— ANI (@ANI) February 20, 2022
कर्नाटक में जब से हिजाब पर विवाद चल रहा है, तब से बजरंग दल की ओर से हिजाब का विरोध किया जा रहा है । शिवमोग्गा में हिजाब के विषय पर आंदोलन हो रहे हैं । उसके कारण वहां पहले से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती बढा दी गई है, साथ ही कुछ समय के लिए धारा १४४ लगाई गई है । उसी में हर्षा की हत्या होने से वह हिजाब विवाद के कारण ही होने का आरोप लगाया जा रहा है । हर्ष की फेसबुक पोस्ट में हिजाबविरोधी लेखन किया गया ता, साथ ही भगवा उत्तरीय का भी समर्थन किया गया था ।
(सौजन्य : Republic World)
कांग्रेस नेता की ओर से टुकडे-टुकडे करने की धमकी और वास्तव में हत्या
कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के नेता मुकर्रम खान ने ‘हिजाब का विरोध करनेवालों के टुकडे-टुकडे कर देंगे’, ऐसा वक्तव्य दिया था ।
Arrest congress leader Mukarram khan immediately for issuing threat & provoking Muslims over #HijabControversy . Such threats resulted in Shivamogga Bajrang Dal activist Harsha's Murder.@HMOKarnataka @NIA_India@HMOIndia @CTRavi_BJP @DgpKarnataka pic.twitter.com/izZW8qsNdF
— 🚩 Ramesh Shinde 🇮🇳 (@Ramesh_hjs) February 21, 2022
मुसलमान गुंडों ने हर्षा की हत्या की ! – कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा
हर्षा की हत्या के संदर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के.एस्. ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘बजरंग दल के इस कार्यकर्ता की हत्या से मुझे बहुत दुख हुआ है । मुसलमान गुंडों ने हर्षा की हत्या की है । कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डी.के. शिवकुमार द्वारा उकसाए जाने के कारण ही यह हिंसा हुई है ।’’
'Will not allow goondaism': Karnataka minister minces no words, says 26-year old Harsha was killed by 'Musalman goondas' https://t.co/hVOedISaH2
— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 21, 2022
अंतिमयात्रा के समय पुनः हिंसा
हर्षा की अंतिमयात्रा में बडी संख्या में लोग सम्मिलित हुए थे । उस समय पुनः हिंसा की घटना हुई । उस समय लोगों से पथराव किया गया ।
Shivamogga: Stones hurled during funeral procession of Bajrang Dal activist, vehicles set ablazehttps://t.co/cQMfKZ1rKK#murder #Shivamogga #BajrangDal
— Daijiworld.com (@daijiworldnews) February 21, 2022
कांग्रेस की ओर से हत्या की निंदा
कांग्रेस के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने इस हत्या की निंदा की है । उन्होंने कहा कि हम शांति में विश्वास करते हैं । इस हत्या के लिए जो भी लोग उत्तरदायी होंगे, उन पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए और इस घटना के कारण गृहमंत्री को त्यागपत्र देना चाहिए ।
Karnataka | I condemn this incident. It took place in the district from where the home minister & CM come. The culprit should be hanged. I demand the state home minister’s resignation: Congress leader Siddaramaiah on the ‘murder’ of a Bajrang Dal activist in Shivamogga pic.twitter.com/O7IpjerEJV
— ANI (@ANI) February 21, 2022