नई देहली – नशीले पदार्थ नियंत्रण विभाग ने (‘एन्.सी.बी.’ ने) तथा भारतीय नौदल ने साथ मिल के अरब सागर मे एक नाव पर कार्रवाई कर ७६३ किलो नशीले पदार्थ बरामद किए। इस का आंतरराष्ट्रीय बजार मे मूल्य २ सहस्त्र करोड रुपये है। ये नशीले पदार्थ मुंबई भेजे जानेवाले थे, ऐसा कहा जाता है। यह नौका गुजरात स्थित पोरबंदर लाई गई है। ये नशीले पदार्थ पाकिस्तान से भेजे गए थे, ऐसा शक है।
Drugs valued at Rs 2,000 crore in the international market were seized in a joint operation conducted by the Intelligence Unit of the Indian Navy and NCB in the high seas surrounding the Saurashtra-Kutch Coast. @Kshatriyadilip https://t.co/B7bDcpf4IZ
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) February 12, 2022