काबुल – पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर अफगानिस्तान की सीमा में १० जनवरी की दोपहर हुए बम विस्फोट में ९ बच्चों की मृत्यु हो गई, साथ ही ४ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । इस घटना की अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पुष्टि की है । तालिबान सरकार द्वारा दिए निवेदन के अनुसार नांगरहार में खाद्यपदार्थ लेकर जा रहे वाहन में लालोपुर जिले की चौकी के पास यह विस्फोट हुआ । इस वाहन में उखळी तोप छुपाई गई थी, ऐसा बताया जा रहा है ।
A statement from the governor's office said the blast took place when a cart selling food items struck an old, unexploded mortar shell in the district of Lalopar, in eastern Nagarhar province#World #Afghanistan #Taliban https://t.co/vj00PRbXXg
— IndiaToday (@IndiaToday) January 11, 2022