केंद्र सरकार की ओर से पंजाब सरकार को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के विषय में सतर्कता की चेतावनी

  • राज्य में लोगों को भडकाकर वातावरण बिगाडने का षडयंत्र !

  • धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तत्काल बढाने का आदेश


नई दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के सभी गुरुद्वारों, मंदिरोें और सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढाने को कहा है । देश विरोधी ताकतें पंजाब में धार्मिक भावना भडकाने का प्रयास कर सकती हैं, ऐसा गृह मंत्रालय ने कहा है । धार्मिक स्थलों का प्रयोग कर पंजाब के वातावरण पर विपरीत परिणाम हो सकता है । ईशनिंदा जैसी घटनाओं के कारण पंजाब में धार्मिक सौहार्द्र बिगड सकता है, ऐसा सरकार ने कहा है । इसके बाद सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की और सुरक्षा कर्मचारी तैनात करने का आदेश दिया गया है । पंजाब में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में, उसी प्रकार कपुरथला के गुरूद्वारे में अपमान करने की दो घटनाएं होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह सूचना जारी की है । अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरू ग्रंथ साहिब का (सिखों के पवित्र धर्मग्रंथ का) अपमान करने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को भीड द्वारा मारे जाने से मृत्यु हो गई, तो कपुरथला में सिखों के पवित्र ध्वज का अपमान करने वाले युवक की स्थानीय गांववालों द्वारा मारे जाने से मृत्यु हो गई ।

पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक (कानून और सुव्यवस्था) ने सभी पुलिस आयुक्त और सहायक पुलिस अधीक्षक को मंदिरों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए एक योजना भेजी है । सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें । कुछ अनियमितता दिखाई देने पर त्वरित कठोर कार्यवाही करें, ऐसा आदेश दिया गया है ।