स्विट्जरलैंड सरकारद्वारा इच्छामृत्यु देनेवाले यंत्र को वैधानिक मान्यता !

मशीन की सहायता से, एक मिनट में, बिना किसी वेदना के  होगी मृत्यु !

‘सरको’ यंत्र

बर्न (जर्मनी) – स्विट्जरलैंड में इच्छामृत्यु १९४२ से वैध है। स्विस सरकार ने अब इच्छामृत्यु (सुसाइड पॉड) को वैध कर दिया है। इस यंत्र की सहायता से, गंभीर रोगों से पीडित रोगी, बिना किसी वेदना के, मृत्यु को स्वीकार कर सकते हैं !

यंत्र के निर्माता के अनुसार, इस यंत्र से ऑक्सीजन का स्तर अत्यंत कम कर दिया जाता है, जिससे एक मिनट के भीतर व्यक्ति का प्राणांत हो जाता है। शव पेटी के आकार के इस उपकरण को ‘सरको’ कहा जाता है। यंत्र के अंदर, व्यक्ति पलक झपकाकर भी यंत्र को संचालित कर सकता है। कहा जाता है, कि यह उपकरण उन रोगियों के लिए उपयोगी है, जो रोग के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं। कई लोगों ने इस उपकरण का विरोध करते हुए कहा है, कि यह आत्महत्या को प्रोत्साहित करेगा।