नई देहली – यह समाचार प्रसारित हुआ है, कि भारत एवं न्यूजीलैंड के मध्य आगामी टेस्ट क्रिकेट मैच से पूर्व भारतीय दल के खिलाडियों के आहार में केवल ‘हलाल’ मांस का ही उपयोग किया जाएगा । इसका विभिन्न स्तरों पर विरोध हो रहा है । इसके संदर्भ में राष्ट्रीय स्तर पर ट्विटर ट्रेंड भी किया गया था । इस पर अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल (‘बीसीसीआय’) ने स्पष्टीकरण दिया है । मंडल के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि, “भारतीय खिलाडियों के लिए ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है । वे जो चाहें वे व्यंजन खा सकते हैं । यह उनकी व्यक्तिगत बात है ।”
#INDvNZ #BCCI@BCCI treasurer @ThakurArunS dismisses reports about Team India's new diet plan
Read: https://t.co/buxMmgQDaG pic.twitter.com/LK8hKZ4Yg2
— TOI Sports (@toisports) November 23, 2021