छोटे बच्चों की अश्लील फिल्मों का प्रकरण
इससे समाज में पुलिस का कितना दबदबा है, यह ध्यान में आता है ! सरकार को ऐसे नागरिकों पर कार्यवाही करनी चाहिए !- संपादक
भुवनेश्वर (ओडिशा) – छोटे बच्चों के अश्लील फिल्मों के प्रकरण में केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने (सीबीआई ने) देश के १४ राज्यों के ७७ स्थानों पर छापामारी की । इसके अंतर्गत ओडिशा स्थित ढेंकनल में लोगों की भीड ने सीबीआई के दल पर आक्रमण किया ।
#WATCH | Odisha: A CBI team was attacked by locals in a village in Dhenkanal district where it had gone to conduct searches at a man's residence in a case related to online child sexual abuse material
"We've rescued them from the crowd," a police officer at the spot said pic.twitter.com/yuE0J7wVj5
— ANI (@ANI) November 16, 2021
ढेंकानाल में सुरेंद्र नायक के घर पर छापामारी कर उससे पूछताछ करते समय क्षुब्ध नागरिकों ने इस दल के अधिकारियों पर आक्रमण किया । उन्होंने हाथ में लाठियां लेकर अधिकारियों को घेर लिया और उन्हें नायक के घर से बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट की । इस समय स्थानीय पुलिसकर्मियें ने मध्यस्थता करते हुए अधिकारियों को छुडा लिया ।