शबरीमला मंदिर में बनाए जानेवाले अरावणा पायसम् प्रसाद को अरबी नाम और हलाल प्रमाणपत्र दिया गया !

प्रसाद बनाने का ठेका मुसलमान व्यक्ति को !

  • सरकारीकृत केरल देवस्वम् विभाग का हिन्दूद्वेष और मुसलमान-प्रेम जान लीजिए !– संपादक
  • मंदिरों का सरकारीकरण करने पर क्या होता है, इसका यह एक ज्वलंत और क्षोभजनक उदाहरण है । देश के प्रत्येक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन को इसका विरोध करते हुए, इस ठेके को रद्द कर, प्रसाद का नाम बदलने हेतु दबाव बनाना चाहिए !– संपादक
  • नास्तिकतावाद के नाम पर हिन्दूद्वेषी कृत्य करनेवाले, केरल के सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट दल के राज्य में इससे अलग क्या होगा ?– संपादक

थिरूवनंतपुरम् (केरल) – केरल देवस्वम् विभाग ने शबरीमला मंदिर में मिलनेवाले पारंपरिक मीठा प्रसाद अरावणा पायसम् को बनाने का ठेका एक मुसलमान व्यक्ति को दिया है । इस प्रसाद को ‘अल् झहा’, यह अरबी नाम दिया गया है । साथ ही, उस पर ‘हलाल प्रमाणित’ का उल्लेख किया गया है ।