न्यूयॉर्क स्थित इट्सी प्रतिष्ठान द्वारा श्री महाकालीदेवी का अनादर !

  • अमेरिका के इट्सी प्रतिष्ठान का हिन्दूद्वेष !

  • क्षुब्ध हिन्दुओं का क्षोभ व्यक्त : प्रतिष्ठान से क्षमायाचना करने की मांग !

हिन्दू संगठित न होने के कारण ही कोई भी उठता है और हिन्दू धर्म का अनादर करता है ; इसलिए, अब हिन्दुओं को संगठित होकर अपना ऐसा प्रभाव बनाना चाहिए, कि भविष्य में कोई भी हिन्दू धर्म का अनादर करने का साहस नहीं दिखा पाए !– संपादक

इट्सी प्रतिष्ठान द्वारा अंकित श्री महाकाली माता का चित्र

नेवाडा (अमेरिका) – ब्रुक्लीन (न्यूयॉर्क) के इट्सी नामक ऑनलाइन सामग्री का विक्रय करनेवाले प्रतिष्ठान ने अन्न पदार्थों का विज्ञापन करनेवाले टी-शर्ट पर श्री महाकाली माता का चित्र अंकित कर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं । व्यापार के उद्देश्य से अपना स्वार्थ साधने हेतु, हिन्दुओं की देवताओं का उपयोग करना अनुचित है । अमेरिका के क्षुब्ध धर्मप्रेमी हिन्दुओं ने यह मांग की है, कि इट्सी प्रतिष्ठान तुरंत इन टी-शर्ट्स को वापस ले और हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमायाचना करें । (हिन्दुओं के देवताओं का अनादर करनेवाले इट्सी प्रतिष्ठान के विरोध में आवाज उठानेवाले अमेरिका के जागृत हिन्दुओं का अभिनंदन ! भारत के हिन्दुओं को अमेरिका के हिन्दुओं से बोध लेना चाहिए ! – संपादक)

उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक